विकास और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती:- प्रकाश जावड़ेकर

1064

विकास और रोजगार में अव्वल भाजपा,,,प्रकाश जावड़ेकर,,
कांग्रेस को दिया बहस का न्यौता,,,

जयपुर 3 नवम्बर।(NIK) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप।को खारिज़ करते हुए कहा कि बीमारू राज्य को भाजपा ने स्वस्थ किया है जबकि अब स्वयं कांग्रेस बीमार है ।
हमारी सरकार ने विकास के साथ साथ रोजगार के कई अवसर पैदा किये ।
जावड़ेकर ने बताया कि मनरेगा पर अब दुगना बजट है ।
सड़के पहले 10 km बनती थी अब 30 km बन रही हैं, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क पहले 70 km थी अब 140 km है ।
राजस्थान में 16 हज़ार करोड़ के नए उद्योग विकसित हुए हैं ।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनय कटियार भी मौजूद रहे ।