साहू को दी श्रध्दांजलि

843

जयपुर 2 नवम्बर । (NIK) मंगलवार को हुए नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के मीडिया कर्मी अच्युतानन्द साहू को आज पिंकसिटी प्रेसक्लब में सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
इस मौके पर DD राजस्थान की टीम के साथ अन्य पत्रकार गण भी मौजूद रहे ।
सभी ने शहीद साहू के व्यक्तित्व पर विचार रख उन पर हुए नक्सली हमले की घोर निंदा की ।साथ ही सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है ।
साहू बस्तर के दंतेवाड़ा में नक्सली की गोली के उस समय शिकार हुए जब वो पुलिसकर्मियों की सर्च टीम के साथ कवरेज करने गए हुए थे ।
उसके बाद नक्सलियों ने भी इस कृत्य को गलतफहमी बताते हुए बयान जारी किए ।
पर आज साहू हंमारे साथी हमें छोड़ जा चुके हैं ।