भाजपा साथ तो ठीक,नहीँ तो 200 सीटों पर अकेली लड़ेगी लोजपा

870

जयपुर 1 नवम्बर।(NIK)NDA की घटक लोक जनशक्ति पार्टी राजस्थान में भाजपा से गठबंधन नहीँ होने पर अकेले सभी 200 सीटों पर चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करने का मन बना चुकी है,हालांकि उनकी बातचीत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से बातचीत का दौर जारी है ।
यह बात लोकजनशक्ति पार्टी के राजस्थान के अध्यक्ष सूरज कुमार बुराहडिया ने प्रेस वार्ता में कही ।उनके अनुसार पार्टी के सुप्रीमों रामविलास पासवान अनुसूचित व अनुसूचित जन जाती अत्याचार निवारण अधिनियम को संसद में उठाया जिसके परिणाम जनहित में रहे ।
यहां उपस्थित दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ओझा ने भी अनुसूचित जाति व जन जाती की चुनावों में अपनी ताकत इस बार भी दिखाने की बात कही ।