तीसरे मोर्चे के हनुमान बने बेनीवाल

1360

जयपुर 29अक्टूबर।(nik) आज निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने किसान हुंकार रैली में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ऐलान किया,जिसका।चुनाव चिन्ह बोतल है ।
इसे पहले कालवी व केजरीवाल की रैलियां यहां जयपुर में आयोजित की गई ,पर हनुमान बेनीवाल की रैली में भीड़ कुछ ज्यादा नज़र आई,,सवाल यह है कि यह भीड़ वोटों में कितना परिवर्तित होती है,यह देखना दिलचस्प होगा,। लेकिन गौरतलब है कि बेनीवाल ने सपा, भारतवाहिनी, लोकदल व अन्य छोटी राजनैतिक पार्टियों को अपने समर्थन में खड़ा कर तीसरे मोर्चे की चुनावी जंग में हुंकार सबके सामने रख भाजपा व कांग्रेस के खेमे में हलचल पैदा कर दी,।

आगामी विधानसभा चुनाव समर अब अपने उफान पर है ।अब तक कि परिस्तिथियों के अनुसार न्यूइण्डिया खबर का फौरी आंकलन इस प्रकार है ।
भाजपा,,,,60 से 70सीट
कांग्रेस,,,,,80 से 90 सीट
निर्दलीय,,,,10 से 15 सीट
तीसरा मोर्चे जिसमे हाल फिलहाल घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी, सपा व लोकदल के अलावा आप पार्टी सहित को10 से 15 सीटें मिलने की संभावना है,,
वहीँ बसपा को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं,
मतलब साफ है 3 से 4 सीटें प्रत्येक इन दलों को,
सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही नज़र आ रहा है ।