प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति ने खरीदा आलीशान बगंला, शादी के बाद रहेंगे इसी घर में, देखें

934

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अब इस आलीशान मेंशन में रहने वाले हैं. निक ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में इस घर को खरीदा है, जिसकी कीमत 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 48 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी करने वाले हैं और शादी के बाद वो इसी घर में रहने वाले हैं. हाल ही में, मुम्बई में दोनों ने भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक सगाई की थी. इस सगाई में घर के कुछ खास लोग ही मौजूद थे. वहीं, इसी दिन शाम को निक और प्रियंका ने सगाई पार्टी भी दी. लेकिन अभी शादी की तारिख तय नहीं हो पाई है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के 4,129 sq. फीट के इस घर में 5 बेडरूम, 4 बाथरूम और एक बहुत ही बड़ा ओपन पूल भी है.

खबरों की मानें तो निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा 30 नवंबर को शादी कर सकते हैं. सगाई की तरह शादी में भारतीय रीति-रिवाज़ों के साथ राजस्थान के जोधपुर में हो सकता है. यहां शादी का फंक्शन तीन दिन (संगीत, शादी और रिसेप्शन) चल सकता है. शादी में भी खास दोस्त और परिवार वाले ही रहेंगे. बता दें, कि अभी प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तारिख को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.